सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज शनिवार को सर्व पितृविसर्जन अमावस्या पर लाखों लोगों की भीड हरिद्वार पहुंची और हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान करते हुए अपने पूर्वजों के निमित्त श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान का कर्म किया व मां गंगा से उनके मोक्ष की कामना की। वहीं मायापुर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर श्री नारायणी शिला पर भी हजारों लोगों ने अपने अपने पितरों के निमित्त श्रद्धा पूर्वक पिंडदान एव पूजा पाठ हवन आदि कर्म कर भगवान नारायण से अपने पितरों की शांति एवं उनके मोक्ष की कामना की। पुराणों एवं शास्त्रों के अनुसार आज सर्व पितृ अमावस्या तिथि पर ज्ञात अज्ञात पितरो का श्राद्ध कर्म करने का बडा विधान है। श्राद्ध पर्व के दौरान अगर किसी पितृ का श्राद्ध छूट जाता है उसे आज सर्व पितृ अमावस्या पर किया जाता है। इस मौके पर यात्रियों ने अपने अपने तीर्थ पुरोहितों एवं ब्राह्मणों के माध्यम से अपने पितरों के निमित्त पिंडदान एवं तर्पण किया व ब्राह्मणों को यथा शक्ति भोजन वस्त्र एवं दान दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए अपने परिवार की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर की पौड़ी सहित गंगा के अनेक घाटों कुशा घाट, हनुमान घाट, रामघाट, विष्णु घाट एवं कनखल के अनेक घाटों पर सुबह से ही पितृ कर्म कार्य करने वालों की भारी भीड़ रही, जिसमे सर्वाधिक भीड़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान एवं जम्मू आदि प्रदेश की रही। वहीं ग्रामीण इलाकों से भी पितृ कर्म करने भारी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे। सायंकाल में बाहर से आए यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने मां गंगा के घाटों पर अपने अपने पितरों के निमित्त दीप जलाकर उनसे अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए पितृ विसर्जन का कर्म किया।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।