सुनील मिश्रा
हरिद्वार। अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चौक बाजार श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आज सोमवार को प्रभु श्री राम जी की ऐतिहासिक विशाल शोभायात्रा ज्वालापुर में धूमधाम के साथ निकाली गई।
शोभा यात्रा चौक बाजार जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मोहल्ला चौहानान, पुरानी सब्जी मंडी, झंडा चौक बाजार, सराफा बाजार, कटहरा बाजार से श्री राम चौक ट्रक यूनियन रोड पीठ बाजार से होते हुए वापसी सायकाल अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। वहीं शोभा यात्रा से पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियो द्वारा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना एवं आरती कर भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। भगवान राम की आरती पूजा करने वालों में प्रमुख रूप से हरिद्वार सांसद डॉ निशंक, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, खानपुर विधायक उमेश कुमार, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कीर्तिपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर सिंह, बजरंग दल एवं भैरव सेना के नेता प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी पहुंचकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा में हजारों महिलाओं नवयुवकों एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयों ने भारी संख्या में भाग लिया। शोभा यात्रा का नगर मे जगह-जगह स्वागत हुआ। चौक बाजार व्यापार संघ सहित नगर के कई व्यापार मंडलों एवं नगर वासियों द्वारा मिष्ठान एवं जलपान वितरित करते हुए शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी द्वारा इस अवसर पर शानदार आतिशबाजी की गई। नगर के पूरे यात्रा मार्ग बाजारों को रंगीन तोरण द्वारो फूल मालाओं एवं विद्युत झालरों द्वारा भव्य सजाया गया। वही शोभा यात्रा के बाद सायंकाल में भगवान राम के निमित्त सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री राम दरबार की पूजा अर्चना एवं भव्य आरती की गई एवं अंत में प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा को सफल बनाने में चौक बाजार श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया, कार्यक्रम संयोजक सुबोध बंसल, कोषाध्यक्ष शिवम बंसल, विजय गुप्ता, गजेंद्र वर्मा, ईश्वर चंद जैन, रमन पटवर, मणिकांत चौहान, डा अनिल चंद्र मोहन विद्याकुल, सुनील मिश्रा, शांतनु सिखौला, शिवकुमार बेगमपुरिया, मोहनलाल जादूगर, बक्शी चौहान, विभोर बेगमपुरिया, वीरेंद्र झा, शशिकांत गर्ग, राकेश लखेरा, कमल तनेजा, चौक बाजार मंडल भाजपा अध्यक्ष मोहित शर्मा के, भाजपा नेता विकास तिवारी, आशुतोष चक्रपाणि, प्रदीप मेहता, आलोक चौहान, अंकुर पालीवाल, अकिंचन ठेकेदार, सुधांशु शर्मा, रजत मिश्रा, चंद्रमणि कीर्तिपाल, मंगल चौधरी, रोशन लाल, सचिन ठेकेदार आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।