Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सनातन धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी बर्दाश्त नहीं: विशाल गर्ग

मनोज सैनी
हरिद्वार। अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के बाद सभी ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर सदस्यता रद्द करने की मांग की। अखिल भारतीय सनानत परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक डा.विशाल गर्ग ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म के विषय में किसी भी प्रकार की बयाजनबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है। उसका विनाश निश्चित है। इतिहास गवाह है कि जिसने भी धर्म या सनातन का विरोध किया वा सामाप्त हो गया। सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय पदाधिकारी अविक्षित रमन एवं महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए, ऐसे लोग देश मे विभाजन की स्थिति लाना चाहते हैं। सरकार को कड़े कदम उठाते हुए स्टालिन को तत्काल पद से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति देश दुनिया में प्रसिद्ध है। विदेशी लोग भी सनातन संस्कृति को अपना रहे हैं। लेकिन कुछ राजनेता गलत बयानबाजी कर सनातन संस्कृति को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मानवेंद्र सिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, अविक्षित रमन, उमंग ठाकुर, विशाल भट्ट, अजय सिंह, अंकित भारद्वाज, विजय पांडे, अग्रज मिश्रा, लक्ष्मण कटारिया, भोला शर्मा, मोतीराम आदि शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!