मनोज सैनी
हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस की चैकिंग जारी है। विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा था की नव वर्ष शालीनता से मनाए, यदि शराब पीकर हुड दंग किया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
[yotuwp type=”videos” id=”WaM9me45-Oc” ]
[yotuwp type=”videos” id=”gp3E_wTrFJc” ]
नए साल पर शहर में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान भीड़ भाड़ वाले इलाकों, चौक चौराहों पर लगातार जारी है। चेकिंग अभियान के तहत थाना कनखल में 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत शराब पीने वालों के 12 चालान किए गए हैं।

More Stories
भाजपा नेता के भाई द्वारा नींबू घेर में किया जा रहा अवैध निर्माण सील, सील तोड़कर निर्माण कार्य जारी रखने पर मुकदमा भी हुआ दर्ज।
प्रसिद्ध होमियोपैथिक डॉक्टर को फोन पर डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।
पत्नी पर आग लगाकर हत्या करने के प्रयास में आरोपी पति गिरफ्तार।