मनोज सैनी
हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस की चैकिंग जारी है। विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा था की नव वर्ष शालीनता से मनाए, यदि शराब पीकर हुड दंग किया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
[yotuwp type=”videos” id=”WaM9me45-Oc” ]
[yotuwp type=”videos” id=”gp3E_wTrFJc” ]
नए साल पर शहर में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान भीड़ भाड़ वाले इलाकों, चौक चौराहों पर लगातार जारी है। चेकिंग अभियान के तहत थाना कनखल में 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत शराब पीने वालों के 12 चालान किए गए हैं।

More Stories
अतिक्रमण के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने चलाया अभियान।
बीएचईएल सेक्टर-4 स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के नव-निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण।
रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी हत्या प्रकरण का खुलासा: कलयुगी बेटे ने दोस्तों संग रची थी पिता के हत्या की साजिश।