मनोज सैनी
हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस की चैकिंग जारी है। विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा था की नव वर्ष शालीनता से मनाए, यदि शराब पीकर हुड दंग किया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
[yotuwp type=”videos” id=”WaM9me45-Oc” ]
[yotuwp type=”videos” id=”gp3E_wTrFJc” ]
नए साल पर शहर में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान भीड़ भाड़ वाले इलाकों, चौक चौराहों पर लगातार जारी है। चेकिंग अभियान के तहत थाना कनखल में 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत शराब पीने वालों के 12 चालान किए गए हैं।

More Stories
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित।
नगर निगम हरिद्वार ने स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगे अवैध एवं अनियंत्रित तारों को हटाया।
हरिद्वार के सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव में प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त।