Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सावधान: हरिद्वार में बहुत तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू। वायरल बुखार ने भी अपनी गति बढ़ाई।

ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार में बरसात में ही डेंगू बहुत तेजी अपने पैर पसार रहा है। जनपद में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ कर 91 तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार शाम तक 17 डेंगू के नये मरीज मिले है। जिनमें हरिद्वार और कनखल में डेंगू के मिले मरीज भी शामिल है। कनखल क्षेत्र में 08 और हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी में 01 डेंगू का मरीज मिला है। जनपद में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों की संख्या से हड़कम्प की स्थिति है। वहीं वायरल बुखार भी तेजी से अपने कदम बढाते हुए लोगों को हैरान व परेशान कर रहा है। सरकारी अस्पतालों व निजी क्लीनिकों में वायरल के मरीजों की अगर बात करें तो अभी भी मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारों का क्रम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू से प्रभावितों क्षेत्रों में पहुंचकर लार्वा की तलाश करते हुए लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जुटे है। नगर निगम की टीमें भी कीट नाशक दवाओं के छिड़काव करने में जुटी है।

नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र की बात करें तो कनखल क्षेत्र स्थित राजा गार्डन में 02, संदेशनगर में 02, कनखल में 01 और शिवपुरी में 01 डेंगू के मरीज मिले है। वहीं हरिद्वार शहर के बिल्केश्वर कॉलोनी में डेंगू का 01 मरीज मिला है। जबकि ब्लॉक नारसन की बात करें तो नगला इमरती में 01, ब्लॉक लक्सर के खंडी में 01 और ब्लॉक बहादराबाद के रोहलंकी में 02 ओर डेंगू के मरीज मिले है। जबकि रोहलंकी में 24 अगस्त को 13 डेंगू के मरीज मिले थे। रोहंलकी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर रोहलंकी में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव के घर-घर पहुंचकर लोगों को वायरल, मलेरिया, टाइफाईड और डेंगू के सम्बंध में जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताये जा रहे है। वहीं नगर पालिका रूड़की क्षेत्र की अगर बात करें तो वहां पर भी 03 डेंगू के मरीज मिले है। जिनमें शिवपुरम मे 01, सिविल लाईन में 01 और सुभाषनगर में 01 शामिल है। वहीं नगर पालिका मंगलौर की बात करें तो वहां पर पीरपुरा में 01 डेंगू का मरीज पाया गया है। जनपद में मिल रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन रात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम में जुटी है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जनपद हरिद्वार में डेंगू के सम्भावित 44 सैम्पलों को एलाइजा टैस्ट के लगाया गया। जिनमें 19 सैम्पलों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटीव मिली है। जिनमें 17 मरीज जनपद हरिद्वार के हैं और दो मरीज गैर जनपद के है। जिनमें 01 देहरादून और 01 बिजनौर का शामिल है।

Share
error: Content is protected !!