
मनोज सैनी
हरिद्वार। माननीय न्यायालय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनीष दत्त व अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा जोर शोर से सफाई अभियान चलाते हुए परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष जी द्वारा बताया गया की सफाई व स्वच्छता में स्वयं परमात्मा का वास होता है। प्रत्येक कर्मचारी का यह दायित्व बनता है कि वह अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई और स्वच्छता पर प्रमुखता से ध्यान दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में श्री वीरम भारती, श्री बी के गुप्ता, श्री एम एस रावत, श्रीमती निम्मी राणा, श्री सुभाष चंद, श्री गौरव शर्मा, श्री मोहम्मद इब्राहिम, श्री सुमित रंजन तथा अन्य सभी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने कमरों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर की जोर शोर से साफ-सफाई की गई।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।