
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के 29 वे स्थापना दिवस महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती एवं गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद जी की जयंती के अवसर पर पतंजलि योगपीठ विशालतम पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी स्वामी रामदेव ने आज स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए स्वामी रामदेव ने बताया कि स्वामी दर्शनानंद द्वारा 118 वर्ष पूर्व तीन बीघा भूमि से प्रारंभ किये गए। गुरुकुल का नाम हमने स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार रखा है जो शिक्षा की क्रांति का बड़ा केंद्र होगा। जिसमें लगभग 500 करोड़ का खर्च अनुमानित है। जिसका शिलान्यास स्वामी दर्शनानंद जयंती के अवसर पर 6 जनवरी को मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, सांसद सुधांशु त्रिवेदी एवं एमिटी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान मौजूद रहेंगे। स्वामी रामदेव ने बताया कि 118 वर्ष पुराने दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय के पुरातन को संजोय रख कर देश के सबसे बड़े पतंजलि गुरुकुलमकी स्थापनासभी के सहयोग से की जा रही है। जिसका लाभ हरिद्वार के साथ-साथ देश के अन्य लोग भी उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 1500 विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा के साथ कई मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से आचार्य कुलम की शाखा स्थापित की जाएगी जिसमें लगभग 5000 बच्चे डे बोर्डिंग का लाभ ले सकेंगे। जिसमें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हिंदी संस्कृत अंग्रेजी सहित पांच भाषाओं का बच्चों को ज्ञान मिल सकेगा। इसके साथ ही यहां महर्षि दयानंद अतिथि भवन बनाने की भी योजना प्रस्तावित है। स्वामी रामदेव जी ने बताया कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक सामुदायिक केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें कम कीमत पर आयोजन के लिए स्थान उपलब्ध होगा। वही पतंजलि वैलनेस सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ सेंटर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चौहान समाज के लोगों ने गुरुकुल की सुरक्षा करने में बड़ी भूमिका अदा की है। अतः यहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और स्वामी दर्शनानंद के नाम से एक अतिथि भवन भी बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि ग्राम उद्योग के महामंत्री डॉ यश देव शास्त्री, पतंजलि फूड्स लिमिटेड के एमडी राम भरत, पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशाशिका साध्वी देव प्रिया, आचार्य कुलम की उपाध्यक्ष पीतांबरा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।