मनोज सैनी
लक्सर। 25 अगस्त 23 को ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू करने व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर वादी के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर वादी के भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगने के संबंध में थाना खानपुर मु0अ0सं0 168/23 धारा 120बी, 388, 420 भादवि बनाम इलमा आदि 4 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमें में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त एडवोके टवीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है। जांच करने पर पुलिस को जानकारी मिली की अभियुक्त वीरेंद्र पर पहले ही कई आपराधिक 1- 242/07 धारा 363,366,342,376 IPC 2- 313/07 धारा 452,366,342,376 IPC 3- 330/17 धारा 386 आईपीसी 4- 437/17 धारा420,468,471आईपीसी 5- 168/2023 धारा 388/120B/420IPC /66D IT Act. में मुकदमें दर्ज हैं
More Stories
महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन। कहा बाबा साहब ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया।
संविदा कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन। कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है सरकार: श्रमिक
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने धर दबोचा।