Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अंकिता भंडारी अपहरण केस: अंकिता अपहरण केस में शक की सुई वरिष्ठ भाजपा व संघ कार्यकर्ता के बेटे पर, बेटे सहित 3 गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर चल पड़ा अंकिता के समर्थन में जोरदार अभियान, पढ़िए पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
यमकेश्वर। पूर्व राज्यमंत्री और आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के यमोएश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी के डोभ श्रीकोट की लड़की अंकिता भंडारी पुत्री वीरेंद्र भंडारी 19 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट रिसोर्ट संचालक ने 20 सितम्बर को राजस्व पुलिस में दर्ज करवाई थी, जिस पर राजस्व पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मगर राजस्व पुलिस अभी तक भी अंकिता भंडारी को नहीं खोज पाई है।

लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपर जिलाधिकारी पौड़ी इला गिरी से मुलाकात कर इस पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने रिसोर्ट संचालक पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उनकी बेटी को अगवा किया है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से अंकिता का कोई पता नहीं चल पाया है जबकि रिसोर्ट मालिक द्वारा 19 सितंबर शाम को उन्हें इस बात से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट कर दी गई है जिससे उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी घटना इनके द्वारा की गई है। इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी को इला गिरी ने बताया उनके द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारी को मामले की जांच कर उसकी आख्या उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद अब अंकिता भंडारी के अपहरण का केस लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंप दिया है। जांच के लिए लक्ष्मण झूला पुलिस रिसोर्ट पहुंची और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से कई घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा व वनंत्रा रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्य लॉकडाउन में भी विवादों में आया था। जब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था। अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है। मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल तक जेल में रहा है।

उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली होने पर उत्तराखंड वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और सोशल मीडिया पर अपहृत अंकिता भंडारी के समर्थन में अभियान चला रखा है।

संगम चमोली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है की
#देवभूमि_फिर_हुई_शर्मसार 👇

19 वर्षीय प्यारी बच्ची #अंकिता भंडारी 5 दिन से थी गायब।होटल मालिक व कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती यात्रियों के साथ दबाव मे बनवाए गए अवैध सम्बन्ध, मुख्य आरोपी #बीजेपी नेता का लड़का,
होटल का नाम – Vanantra Resort भोगपुर, ऋषिकेश, उत्तराखंड
मालिक- पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड नेता विनोद आर्य और उसका बेटा #पुलकित आर्य

Narendra Modi
Pushkar Singh Dhami

इसी प्रकार समाज सेवी व अधिवक्ता वरुण बालियान ने भी अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि
पुलकित आर्य राष्टीय स्वयं सेवक संघ से जुडा था।

हरिद्वार संघ कार्यालय से सटा है पुलकित का घर और इस कारण हरिद्वार मे आये अधिकांश प्रचारक पुलकित और इसके परिवार की सेवाये लंबे समय से प्राप्त करते आये है।।

संघ के अधिकारीयों को अंकिता भंडारी प्रकरण मे अपना मत सार्वजनिक करना चाहिए।

ताकी पुलिस बिना दबाव के निष्पक्ष जांच कर उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिला सके।।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!