Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अंकिता भंडारी हत्याकांड: एसआईटी ने की सुरेश राठौर से लंबी पूछताछ, ऑडियो के विषय में पूछे जा रहे सवालों के आगे बेबस नजर आए सुरेश राठौर।

ब्यूरो
हरिद्वार। अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा वायरल ऑडियो विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ब्लैकमेलिंग और गंभीर आरोपों के मामले में एसआईटी ने आज पूर्व विधायक से घंटों तक कड़ी पूछताछ की। जांच टीम के तीखे सवालों के सामने पूर्व विधायक असहज नजर आए।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने सुरेश राठौर को तलब कर कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान जांच अधिकारियों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी, जिससे पूर्व विधायक ‘पसीना-पसीना’ हो गए। एसआईटी ने उनसे उन वीआईपी लोगों के सबूत मांगे हैं, जिनका जिक्र इस पूरे प्रकरण में बार-बार आ रहा है। पूर्व विधायक से उन संपर्कों और मुलाकातों का ब्यौरा भी मांगा गया है जो जांच के दायरे में हैं। गौरतलब है कि सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का जिक्र करते हुए भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम पर आरोप लगाए थे। ये बात उन्होंने अपनी तथाकथित पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बातचीत करते हुए लगाए थे। जिसके बाद उर्मिला ने ये आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।

कई दिनों भूमिगत होने के बाद कल हरिद्वार लौटने के बाद सुरेश राठौर ने सार्वजनिक रूप से उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया था। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड और फर्जी है।
हालाँकि आज की पूछताछ में एसआईटी ने इसी ऑडियो और ब्लैकमेलिंग के दावों को लेकर क्रॉस-क्वेश्चनिंग की। पुलिस अब इस बात की तकनीकी जांच भी कर रही है कि क्या ऑडियो वास्तव में तकनीक के सहारे बनाया गया है या इसमें कोई और सच्चाई छिपी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!