मनोज सैनी
हरिद्वार। लंबे इंतजार के बाद महिला कांग्रेस की हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति सूची महासचिव उत्तराखंड परमिंदर कौर द्वारा जारी कर दी गई।

परमिंदर कौर द्वारा जारी सूची में ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अंजू मिश्रा और महानगर कांग्रेस की जिम्मेदारी लता जोशी को दी गई है जबकि रुड़की ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुदित जैन को सौंपी गई है।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।