
मनोज सैनी
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे 335 पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार सवार चारों लोगों के शव निकाले जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार चार लोग हाईवे से गुजर रहे थे। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। भीषण आग लगने से कार सवार चारों लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे में मरने वाले सभी लोग आर्यनगर, बडेरा नर्सिंग होम वाली गली, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार के निवासी थे। मृतकों की पहचान हो गई है, जिनमें उमेश गोयल ( 70 ), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल ( 55 ) और गीता जिंदल (50) शामिल हैं। अमरीश जिंदल पेशे से ठेकेदार है।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार के दोनों दंपती जगाधरी यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई एक रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर वहां जा रहे थे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।