Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अग्निवीर भर्ती के दौरान एसडीएम ने खोया आपा, किया शर्मनाक व्यवहार, देंखे वायरल वीडियो

ब्यूरो
कोटद्वार। उत्तराखंड में अग्निवीर की भर्तियां शुरू हो गई है। सरकार दावे कर रही है कि अग्निवर भर्ती में पहुंचे युवाओं के लिए व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं लेकिन कोटद्वार में जो हुआ, वो सरकार की छवि को धूमिल करने वाला तो है ही साथ ही यह भी सवाल खड़े करने वाला है कि क्या एक एसडीएम ऐसे गुडों की तरह किसी से बात कर सकता है। इतना ही नहीं एसडीएम द्वारा युवक पर हाथ भी चलाया गया। बड़ा सवाल है कि क्या सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेगी।


राज्य के पौड़ी जनपद के कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती रैली के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भर्ती रैली के लिए खड़े युवकों की भीड़ साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में एसडीएम आकाश जोशी और महासचिव युवा कांग्रेस नितिन बिष्ट आपस में उलझते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में नितिन बिष्ट युवा अभ्यर्थियों के खाने पीने की व्यवस्था को लेकर बात कर रहे थे तो वहीं एसडीएम ने नितिन बिष्ट पर सरकारी काम मे बाधा डालने की बात कही है। एसडीएम आकाश जोशी वीडियो में उन्हें गाली करते भी दिख रहे हैं और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगाया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हेशटैग नितिन बिष्ट ट्रेंड करने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस नेता के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी नितिन बिष्ट के पक्ष में खड़े हो गया हैं। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि #अग्निवीर भर्ती के दौरान एक नौजवान ने कुछ सवाल उठाये। क्योंकि अग्निवीर प्रमाण पत्रों को लेकर परेशान थे, भोजन की व्यवस्था नहीं थी और जब किसी नौजवान ने ये बातें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से जो वहां उपस्थित थे उनसे कही, तो उसके साथ जो व्यवहार हुआ है और व्यवहार के बाद युवक #NitinBisht पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की FIR का दर्ज करना, इस सरकार के अमानवीय चेहरे को दर्शाने के लिए काफी है। इस चेहरे को देखें और इस पर अपनी राय जरूर जाहिर करें। उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट डाला है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!