
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने अनुशासनहीनता के चलते मनोज सिंघल और मुकेश भार्गव को संगठन के संरक्षक पद से हटा दिया है। संजीव चौधरी ने पूर्व राज्यमंत्री (गंगा प्राधिकरण ) अशोक त्रिपाठी, भागवतचर्य करूणेश मिश्र व अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिठ को नया संरक्षक बनाते हुए इसकी घोषणा की है। इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा अनुशासन हीनता किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में वक्ताओं ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा को सरकारी नियमों का पालन करते हुए शीघ्र शुरू किए जाने, बाज़ारों को पूर्ण रूप से छूट दिए जाने एवं व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए बिजली पानी के बिल एवं स्कूल फीस तत्काल माफ किए जाने की मांग सरकार से की है। बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक अशोक त्रिपाठी व श्रीकांत वशिष्ठ ने कहा की व्यापारी की हालत ठीक नहीं है और निरन्तर प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारी हितो के लिए संघर्ष कर रहा है। अब सरकार को व्यापारी की पीड़ा समझ कर सहायता करनी चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक करूणेश मिश्र व अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय ने कहा की सरकार को व्यापारी के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज जारी किया जाना चाहिए कोरोना से व्यापारी पूरी तरह टूट गया है। बैठक में मुख्य रूप से कनखल शहर अध्यक्ष जतीन हांडा, महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महामंत्री सुमित अरोरा, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,बसचिव दीपक गोनियल व कोषाध्यक्ष हिमांशु राजपूत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।