Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आईटीआई कुन्जा बहादरपुर की खण्डरनुमा बिल्डिंग में रखते थे चोरी की मोटर साईकिलें, 7 मो0 साईकिल व 1 एक्टिवा बरामद, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
भगवानपुर। भगवानपुर थाने में 5 मई को अमन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सिमलाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि उसने अपनी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP11BL -4531 प्रीतम कम्पनी रायपुर के सामने सड़क के किनारे खडी की थी किन्तु शाम को जब वह ड्यूटी से बाहर आया तो उसकी मोटर साईकिल वहां पर नही थी, जिसे उसने आस-पास काफी तलाश किया परन्तु नही मिली। अमन द्वारा मोटर साईकिल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में 346/2022 धारा 379 मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त 14 मई को शिव कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हकीमपुरतुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि उसने अपनी मो0सं0नं0 UK-08AM-8789 को किशनपुर मे खड़ी की थी तो जब वह वापस आया तो उसकी मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी उसके द्वारा अपनी मोटर साईकिल को काफी तलाश करने पर कोई पता नही लग पाया, उसकी मोटर साईकिल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाने में 401/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
थाना भगवनपुर में चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने घटनाओं के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

अलग-अलग टीमो द्वारा उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। परिमाण स्वरूप 15 मई को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग चानचक तिराहे दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट को रोककर चैक किया गया जिसे दीपक पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 चला रहा था तथा पिछली सीट आकाश पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बैठा हुआ था। जब उनसे गाड़ी के कागजात दिखाने के लिये कहा तो वह टालमटोल करते रहे। मगर उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल को प्रितम कम्पनी रायपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया तथा दूसरी मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट पर बैठा सूरज पुत्र राजकुमार निवासी भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकिल को ग्राम किशनपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तों द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि वे तीनो आपस में दोस्त है। इन दो मोटरसाईकिलो के अतिरिक्त उन तीनो ने मिलकर रूडकी व अन्य स्थानो से 5 मो0सा0 व 1 स्कूटी को चोरी करके आईटीआई कुँजा बहादुरपुर में खराब/खण्डरनुमा पडें आईटीआई में बने एक कमरे में छिपाकर रखी है जो पुलिस को बरामद करा सकते है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर आईटीआई कुन्जा बहादरपुर में खराब/खण्डरनुमा कमरे से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
अभियुक्तों से जब संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे तीनो आपस में दोस्त है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने व पैसो के लालच में आकर तीनों ने मिलकर हरिद्वार में भगवानपुर, रूडकी, उ0प्र0 अन्य स्थानो से भी मोटर साईकिल चोरी करते थे व ऋषभ पुत्र परविन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 जो दीपक का भाई है, के साथ मिलकर इन मोटरसाईकिलो को चोरी करने के बाद हम मोटर साईकिलो को कुंजा बहादरपुर गाँव के पास बनी आईटीआई की बिल्डिग जो काफी समय से बन्द है, जो वर्तमान में खराब/खण्डरनुमा अवस्था में है। चूंकि उस स्थान पर आम आवाजाही बन्द है इसलिये वे चोरी की मोटर साईकिलों को उस बिल्डिंग मे एक कमरे मे रख दरवाजा बन्द कर छुपा देते थे हमे मोटर साईकिलो के सही ग्राहक नही मिल पाये जिस कारण हम मोटर साईकिलों को अब तक नही बेच पाये थे। आज हम तीने इन मोटर साईकिलो को सहारनपुर बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त दीपक पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0, आकाश पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार, सूरज पुत्र राजकुमार निवासी भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार हैं जबकि अन्य अभियुक्त ऋषभ पुत्र परविन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी साहब के निर्देशन में उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही अलग से की जायेगी साथ ही साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को नगद पारितोषिक देने की भी घोषणा की गयी है ।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों से जो मोटर साइकिलें बरामद की है उनमें हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 MBLHAR083JHE17709 व इंजन नं0 HA10AGJHEB7371, मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 MBLHA10CGGHK60561 व इंजन नं0 HA10ERGHKA9125
मु0अ0सं0- 401/2022 धारा 379/411/34 भादवि से सम्बन्धित चालानी थाना भगवानपुर, हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर इंजन नम्बर HA10AGJHM22001 व चैचिस नम्बर MBLHAR080JHM17681 थाना नागल उ0प्र0, मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर HA11EVMHGA1950 व चैचिस नम्बर MBLHAW115MHG63150 थाना फतेहपुर उ0प्र0, मो0सा0 हीरो हौण्डा पैशन प्रो रंग बिना नम्बर इंजन नम्बर HA10ECB9C04936 व चैचिस नम्बर MBLHA10EUB9C04393 थाना बिहारीगढ़ उ0प्र0, मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर, इंजन नम्बर HA10ELCHF01633 व चैचिस नम्बर MBLHA10ASCHF01408 चालानी थाना गंगनहर, मो0सा0 हीरो हौण्डा बिना नम्बर, इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर घिसा हुआ है, एक्टिवा 4G रंग लाल बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर JF50E89020311 व चेसिस नम्बर ME4JF50CAJ8020288 हैं। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (हल्का प्रभारी पुहाना) थाना भगवानपुर, उ0नि0 दीपक चौधरी (हल्का प्रभारी सिकरौढा) थाना भगवानपुर, उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी) थाना भगवानपुर, उ0नि0 कर्मवीर सिंह (प्रभारी चौकी तेज्जूपुर) थाना भगवानपुर, म0उ0नि0 अंजना चौहान (प्रभारी महिला हैल्प डेस्क), का0 सुधीर चौधरी, बबलू खान, ललित यादव, भूपेन्द्र सिंह, कुलवीर सिंह, करन कुमार, संजय कुमार, नितेश धस्माना, देवेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, हरदयाल पंवार, गुलबहार, दिनेश कुमार, का0 चालक लाल सिंह शामिल हैं।

Share
error: Content is protected !!