सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार के मेयर श्रीमती अनिता शर्मा अपने कार्यालय में उस समय बाल बाल बची जब मेयर कार्यालय की छत की सीलिंग अचानक गिर गयी। मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि जब छत की सीलिंग गिरी तब कार्यालय में मेयर अनिता शर्मा
गिरने से हरिद्वार की मेयर अनीता कोरोना संक्रमण, नगर की सफाई व्यवस्था व वार्डों में कीटनाशक छिड़काव से सम्बंधित विभिन्न वार्डों के पार्षदों से वार्ता कर रही थी। वार्ता के दौरान ही उनके कार्यालय की सीलिंग व उस पर लगी लाइटें अचानक गिर गयीं। सिलिंग व लाइट गिरनें से गनीमत यह रही की वहां मौजूद किसी को भी चोट नहीं आयी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।