
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार के मेयर श्रीमती अनिता शर्मा अपने कार्यालय में उस समय बाल बाल बची जब मेयर कार्यालय की छत की सीलिंग अचानक गिर गयी। मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि जब छत की सीलिंग गिरी तब कार्यालय में मेयर अनिता शर्मा
गिरने से हरिद्वार की मेयर अनीता कोरोना संक्रमण, नगर की सफाई व्यवस्था व वार्डों में कीटनाशक छिड़काव से सम्बंधित विभिन्न वार्डों के पार्षदों से वार्ता कर रही थी। वार्ता के दौरान ही उनके कार्यालय की सीलिंग व उस पर लगी लाइटें अचानक गिर गयीं। सिलिंग व लाइट गिरनें से गनीमत यह रही की वहां मौजूद किसी को भी चोट नहीं आयी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।