मनोज सैनी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर में सुरेखा पत्नि पवन निवासी टपरी थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर बेबी जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी पुत्री को सीमा पत्नि अंकित व उसके पति अंकित नि0 हाल चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 21जून को बहला फुसला कर कहीं ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 391/2021 धारा 363/366ए भादवि अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना को अति संवेदनशील मानते हुए व पीडिता को बरामद करने व अभि0 को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणो अंकित पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम सहजवी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, सीमा पत्नि अंकित को छुटमलपुर से पहले सहारनपुर हाईवे के ब्रान्च रोड पर गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता को बरामद किया गया। अभि0गण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा अपर्हता के धारा 164 सीआरपीसी के बयान श्रीमान सक्षम न्यायालय में कराये जा रहे है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में पी0डी0 भट्ट( थानाध्यक्ष), उ0नि0 मनोज ममगाई, का0 विनय, का0 संजय रावत, म0का0 गीता शाह शामिल थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।