
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रिक्शा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की दो युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मरने वाले युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा। युवक को पीटने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। मृतक युवक शराब के नशे में था और गंगा में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि युवक की मौत गंगा में गिरने से या पीट-पीटकर मारने से हुई है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी पंडित दीनदयाल पार्किंग के पास गंगा में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त के प्रयास कराये। मृतक के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली थी जिससे शिनाख्त हो पाती। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि अमित व हरी बाबू नाम के दो व्यक्ति मृतक के साथ सुबह रिक्शा चोरी करने के आरोप में पिटाई कर रहे थे। मृतक ने शराब का नशा किया हुआ था। युवकों द्वारा पीटने पर वह रिक्शा दिलवाने की बात कर रहा था। मारपीट करने वाले युवक पीटने के बाद उसे वहां से छोड़ कर चले गए। शराब के नशे में युवक गंगा की तरफ चला गया और फिर गिरने के बाद नहीं उठा। मृतक के शरीर में चोट के निशान थे मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी। मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक हरिद्वार में संभवत रिक्शा चालक का काम करता था। शिनाख्त के लिए किराए पर रिक्शा चलाने वाले लोगों से जानकारी जुटाई जा रही हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पायेगा। आसपास के लोगों से पूछताछ करने में अमित व हरी बाबू के नाम मारपीट करने वालों में आ रहे हैं शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी जाएगी।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।