Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अपराध: 40.60 ग्राम स्मैक व 106,000/- के साथ एक गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
भगवानपुर। एसएसपी, हरिद्वार के आदेश चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु भगवानपुर पुलिस द्वारा टीमे बनाकर अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की गयी। जिसमें परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तलाब के किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर नि0 ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले पैसे कुल 106,000 (एक लाख छः हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के खिलाफ थाने में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त जुल्फकार
ने पर बताया कि उसने पकड़ी गई स्मैक आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी। जिसका मोबाइल नं0 9520252756 है। जिसमें से कुछ स्मैक उसने बेच दी है। जिससे प्राप्त पैसे उसने गुलाबी रंग के थैले में यही बगल में ईटो के ढेर में बीच मे रखा है। जिसे जुल्फकार ने चलकर निकालकर बरामद कराया। जिसे खोलकर व निकालकर देखा व गिना तो कुल 106000/- रु0 (एक लाख छः हजार रु0) बरामद हुए अभियुकत के बताये अनुसार आजाद पुत्र शाहदत उपरोक्त के विरूध्द एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए अभियुक्त गणों के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
निरोधात्मक कार्यवाही अभियान में तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, थानाध्यक्ष, भगवानपुर, पी0डी0 भट्ट,
उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोंमर, का0 विनोद कुमार, का0 संदीप राणा, का0 विरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!