Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अब 1064 के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त होगा उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने जारी किया एप

ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा तैयार किए गए एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड 1064 का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इसे मजबूती से लागू करने की बात कही।सीएम धामी ने कहा कि इस एप के माध्यम से जो भी शिकायते आती हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाईन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टेबलेट भी प्रदान किये। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टेबलेट दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। जिसके लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाना जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की जरूरत पर बल दिया ताकि आम जन को इस एप की पूरी जानकारी मिल सके। इस मौके पर निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से अथवा फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!