
मनोज सैनी
हरिद्वार। डॉ0 अम्बेडकर एकता मंच द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ श्री देव इंटर कॉलेज पथरी में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं खेलकूद में अपना दुख में दिखाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षा पर विशेष ध्यान रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा क्योंकि शिक्षा ही दलित समाज को आगे ले जाने में सहायक है और शिक्षा के माध्यम से ही दलित समाज तरक्की कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर के पी सिंह, चेयरमैन हर्ष विद्या डिग्री कॉलेज लक्सर, डॉक्टर के0 स्वरूप, चर्म रोग गुप्त रोग कुष्ठ रोग एवं एलर्जी विशेषज्ञ, श्री संत कुमार पूर्व महाप्रबंधक भेल हरिद्वार,
विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरिद्वार, श्री रामजी लाल पूर्व अधिशासी अभियंता, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजवीर सिंह कटारिया जी एवं संचालन तीर्थ पाल रवि मास्टर नरेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्री रामकिशन जी डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ, श्री बबलू राणा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री बीपीएस तेजवान, इंजीनियर पवन कुमार नरेश कुमार, प्रियव्रत ब्लाक प्रमुख राजेश गौतम बालेश्वर सिंह, श्यामसुंदर प्रधान, अमित कुमार बोध, चरण सिंह, मास्टर सुरेश कुमार कोहली, अजय दास महाराज, इंजीनियर पीएल कपिल, श्री सी पी सिंह, नरेश कुमार बर्मन, नरेंद्र कुमार प्रिंसिपल रुड़की, किशोर पाल जी ताराचंद जी सत्यपाल शास्त्री, योगेंद्र पाल राजन कुमार प्रेम सिंह चोपड़ा, चौधरी बलजीत सिंह पवन कुमार, गुलाब सिंह, डॉ राकेश रवि, अमित सिंघानिया विनोद मास्टर, सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष तीर्थ पाल रवि ने का सभी साथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी साथियों से मिलकर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।