मनोज सैनी
हरिद्वार। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में भी बिना दस्तावेज के अवैध व जुगाड़ वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। आदेश सैनी ने बताया कि जनपद हरिद्वार में ही लगभग 2500 से 3000 जुगाड़ वाहनों के द्वारा सामान ढुलाई का कार्य किया जा रहा है और ऐसे जुगाड़ वाहनों के पास कोई भी किसी प्रकार के दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण परमिट, इन्सुरेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस या हैलमेट आदि कुछ भी नहीं होता है। इतना ही नहीं ऐसे जुगाड़ बेखौफ सडकों पर सामान ढुलाई का काम करते हैं जिनमें सीमेंट, सरिया, पाइप, फर्नीचर आदि ढुलाई का कार्य करते हैं और ऐसे अवैध एवं जुगाड़ वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही हैं जिससे सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व की हानि होती हैं। इसी प्रकार ट्रैक्टर, ट्रालियों से खनन, ईंट, पोपलर, गन्ना आदि की ढुलाई भी अवैध रूप से हो रही है। इसके साथ साथ स्कूटर, मोटर साइकिल से बनाये गए जुगाड़ वाहनों से सामान ढुलाई की जा रही है। इंट भटटों से भी अवैध रूप से ईंट की ढुलाई की जा रही है। आदेश सैनी ने परिवहन आयुक्त, जिलाधिकारी हरिद्वार व परिवहन अधिकारी से मांग की है कि जनपद हरिद्वार सहित प्रदेश में चल रहे ऐसे अवैध एवं जुगाड़ वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान से बचाया जाये और सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे अवैध व जुगाड़ वाहनों पर आम जनता के जीवन को बचाया जाये।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।