
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में अलविदा जुमा तथा ईद उल फितर के पर्व पर सभी समुदाय व मुस्लिम धर्म गुरुओं की एक बैठक आयोजित की गई तथा ईद उल फितर तथा अलविदा जुमे के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न किए जाने हेतु अपील की गई। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उच्चाधिकारिगणो द्वारा बताए गए निर्देशों और हिदायतों से सभी समुदाय के लोगों को अवगत कराया गया तथा किसी अफ़वाह पर विस्वास न करने की हिदायत दी गयी और कोई अफ़वाह की सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया क्षेत्र वासियों द्वारा ईद पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न करने का आश्वासन पुलिस को दिया गया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।