Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आखिरकार लम्बे समय बाद हरिद्वार सांसद निशंक को क्षेत्र की जनता की याद आ ही गयी

मनोज सैनी
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव व कोरोना काल के बाद आखिरकार हरिद्वार सांसद हरिद्वार डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक को अपने संसदीय क्षेत्र के वासियों की सुध लेनी शुरू कर ही दी। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से जिन्दगी की जंग जीतने के पश्चात एक लम्बे अंतराल के बाद डाॅ0 निशंक ने आज सवेरे हरिद्वार नगर मे बिना लाव-लश्कर व बिना सुरक्षाकर्मियो के अपने पुराने मित्र गोपाल रावत के साथ सवेरे करीब 6:00 बजे चुपचाप जनसम्पर्क को निकल पड़े।

डाॅ0 निशंक लगभग पांच घण्टे पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, साधु-संतो तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर मिले। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा भी रहे। डाॅ0 निशंक डामकोठी से निकलकर सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय तथा गोपाल रावत के साथ मिलकर गंभीर रूप से बीमार चल रहे वयोवृद्व पत्रकार सरदार रघुवीर सिंह का हाल चाल जानने उनके कनखल स्थित निवास पर पहुंचे। जहां उन्होने सरदार रघुवीर सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ साथ दिल्ली या ऋषिकेश स्थित एम्स हास्पिटल में उपचार कराए जाने का आश्वासन दिया।

यहां से डाॅ0 निशंक साधु-संतो का आर्शीवाद लेने निर्मल संतपुरा आश्रम पहुंचे, जहां महंत जगजीत सिंह जी ने उनका स्वागत शाॅल ओढाकर स्वागत किया। डाॅ0 निशंक इसके बाद कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता व पार्षद एकता गुप्ता के निवास पर पहुंचे, जहां पर मण्डल महामंत्री पुष्पराज कुशवाहा, मंत्री अनिमेष शर्मा, आशीष नागरा आदि से चर्चा की तथा अगामी रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। इस प्रकार अचानक डाॅ0 निशंक के आने की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता भी आश्चर्यचकित थे। लगभग पांच घण्टे चले सांसद निशंक के जनसम्पर्क अभियान के पश्चात वापस डामकोठी पहुंचे जहां से वह जिलाध्यक्ष डाॅ.जयपाल सिंह चौहान के साथ भगवानपुर के लिए रवाना हो गए।

Share
error: Content is protected !!