
ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस में आज आर्यनगर, ज्वालापुर में स्वेच्छा से शामिल होने वाली सम्मानित जनता को तरह तरह के लालच देने के बावजूद कांग्रेस में शामिल होने वालों के हौंसले बुलंद हैं। जब कांग्रेस में शामिल होने वाली महिला माननीय के लालच में नहीं आयी तो उन्हें डराने व धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 4 जुलाई को आर्य नगर, ज्वालापुर में बड़ी संख्या में भाजपा छोड़कर महिलाएं, युवा व बुजुर्ग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जैसे ही इस बात की जानकारी माननीय को लगी तो उनके समर्थकों द्वारा शामिल होने वाली अबला विधवा महिला पार्वती नेगी व अन्य पुरुषों को पहले तो लालच दिया जा रहा है जब वे लालच में नहीं आ रहे हैं तो उनको डराने व धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा है। सुनिये ऑडियो रिकॉर्डिंग।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।