Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आपदा में राहगीरों ने ढूंढा अवसर: हादसे के बाद राहगीरों ने की मुर्गों की लूट। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

आपदा में अवसर को कैसे ढूंढा जाता है इसकी बानगी देखनी हो तो सोशल मीडिया में मुर्गों की लूट का वीडियो खूब वायरल है। वीडियो देख सकते हैं की हादसे से क्षतिग्रस्त पिकअप पर लोग किस कदर जूझे पड़े हैं और मुर्गों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

[yotuwp type=”videos” id=”N4XO5ou_lVQ” ]

मुर्गों की लूट का वायरल वीडियो आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां बुधवार सुबह कोहरे के कारण वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें भरी मुर्गे-मुर्गियों की लूट शुरू हो गई। हाईवे से निकल रहे राहगीर जिसे भी मौका मिला, वह मुर्गे-मुर्गियों को गाड़ी में रखे पिंजरे से निकालकर ले गया।

बता दें कि आगरा मथुरा फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर तड़के कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए। इन वाहन में मुर्गों से भरा एक छोटा ट्रक भी शामिल था। लोगों ने मुर्गों से भरी इस गाड़ी में लूट मचा दी। लोगों के हाथों में जितने मुर्गी आए लूट कर ले गए। जिस वक्त लोग मुर्ग़े लूट रहे थे, तब वहां पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस की ना मौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों ने जमकर मुर्गों पर हाथ साफ किए।कोहरे में शाहदरा चुंगी पर 16 वाहनों के आपस में टकराने में मुर्गे-मुर्गियों से लदी गाड़ी भी शामिल थी। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये के मुर्गे-मुर्गी भरे थे। हादसे के कई घंटे बाद आसपास के रहने वाले ग्रामीणों और कुछ राहगीर गाड़ी के पिंजरे से मुर्गे-मुर्गी निकालकर ले गए। यह देख वहां से गुजरते अन्य राहगीर और आसपास के लोग इसमें शामिल हो गए। देखते ही देखते गाड़ी में रखे पिंजरे में बंद मुर्गे-मुर्गियों की लूट का सिलसिला शुरू हो गया। कोहरे की वजह से एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहत बचाव जारी है। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। सभी वाहनों को रास्ते से हटाया जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!