
मनोज सैनी
हरिद्वार। आप पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कनखल स्थित श्मशान घाट के पास सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सरकारी हेण्डपम्प उखाड़ फेंक कर सड़क बना दी गयी जिससे राहगीरों को पानी पीने के लिए तरसना पढ़ रहा है।
कुम्भ मेले में निर्माण कार्यो में हो रही घोर लापरवाही एवम अनिमियताओ का ये हाल है कि बीजेपी के चहेतों ठेकोदारो को दिए गए ठेकों में कई खामियां पाई जा रही है। मनमानी का ये आलम है कि एक ठेकेदार ने सरकारी हेण्डपम्प तक उखाड़ दिया। एक सड़क को कई बार खोदा जाता है। आलम ये है कि मौजूदा निर्माण कार्य मे कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नही होता। मजदूरों के हाल पूरा कार्य छोड़ दिया जाता है। कई बार ऐसे हादसे सामने आ चुके है। किसी की कोई सुनवाई नही हो रही जनता त्रस्त है। कुम्भ का पहला स्नान 14 जनवरी को होना है परंतु अभी तक सारे काम अधूरे पढ़े है। सरकार इतने बढे आयोजन को लेकर सरकार की मानसिकता पर प्रश्न उठना लाजमी है कि सरकार हिंदुवो की आस्था और संतो के सानिध्य में होने वाले महाकुंभ को लेकर कितनी गम्भीर है। आप पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कनखल स्थित श्मशान घाट के पास सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सरकारी हेण्डपम्प उखाड़ फेंक कर सड़क बना दी गयी जिससे राहगीरों को पानी पीने के लिए तरसना पढ़ रहा है।
कुम्भ मेले में निर्माण कार्यो में हो रही घोर लापरवाही एवम अनिमियताओ का ये हाल है कि बीजेपी के चहेतों ठेकोदारो को दिए गए ठेकों में कई खामियां पाई जा रही है । मनमानी का ये आलम है कि एक ठेकेदार ने सरकारी हेण्डपम्प तक उखाड़ दिया। एक सड़क को कई बार खोदा जाता है। आलम ये है कि मौजूदा निर्माण कार्य मे कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नही होता। मजदूरों के हाल पूरा कार्य छोड़ दिया जाता है। कई बार ऐसे हादसे सामने आ चुके है। किसी की कोई सुनवाई नही हो रही जनता त्रस्त है। कुम्भ का पहला स्नान 14 जनवरी को होना है परंतु अभी तक सारे काम अधूरे पढ़े है। सरकार इतने बढे आयोजन को लेकर सरकार की मानसिकता पर प्रश्न उठना लाजमी है कि सरकार हिंदुवो की आस्था और संतो के सानिध्य में होने वाले महाकुंभ को लेकर कितनी गम्भीर है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।