Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आह्वान अखाड़े की ओर से निकाली गई कुंभ पेशवाई, लोगों ने नागा सन्यासियों व महात्माओं पर बरसाए फूल

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री शंभू पंच दशनाम आह्वान अखाड़े की ओर से कुंभ मेला 2021 के शुभ पावन अवसर पर आज शुक्रवार को ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ा एवं बैंड बाजों के साथ कुंभ मेला पेशवाई आज भव्य शानो शौकत के साथ निकाली गई। कुंभ मेला पेशवाई में अखाड़े के पूजनीय रमता पंचों महामंडलेश्वर ओं के साथ बड़ी संख्या में नागा सन्यासी एवं संत महात्मा शामिल रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़ी शहर की जनता ने मेला पेशवाई में शामिल दिव्य संतो नागा सन्यासियों के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए एक टक मंत्रमुग्ध होकर कुंभ पेशवाई का आनंद लिया। पेशवाई यात्रा में तीर्थ पुरोहितों के पंचायती धड़े के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस दौरान पेशवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर मेला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े व्यापक प्रबंध किए गए। देर शाम पेशवाई आह्वान अखाड़े पर जाकर संपन्न हुई। शुक्रवार को श्री शंभू पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के सभापति पूनम गिरी महाराज अखाड़े के संरक्षक नीलकंठ गिरी महाराज एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी महाराज के नेतृत्व में कुंभ मेला पेशवाई मध्यान्ह दोपहर 2:00 बजे ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई।

वही इससे पूर्व पंचायती धड़े की ओर से कमेटी के पदाधिकारियों ने वाराणसी से आए श्री महंत भारद्वाज गिरी श्री महंत चेतन गिरी, श्री महंत शरद भारती, सेक्रेटरी राजेंद्र भारती, सेक्रेटरी राजेश भारती, 16 मढ़ी हरियाणा से आए श्री महंत महेंद्र पुरी, 13 मढ़ी गुजरात से आए श्री महंत भारद्वाज गिरी, चार मढ़ी मध्य प्रदेश, 14 मढ़ी जम्मू कश्मीर से आए पूजनीय रमता पंचों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए सभी का अभिनंदन किया। वहीं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी पांडे वाला पहुंचकर आह्वान अखाड़े के सभी संतों महामंडलेश्वर का स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। मेला पेशवाई में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद पुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी बाल योगेश आनंद गिरी महाराज सहित कई महामंडलेश्वर शामिल रहे अखाड़े की पेशवाई ढोल नगाडो, बैंड बाजों एवं आकर्षक झांकियों के साथ मालवीय धाम के बाहर से होते हुए पावधोई चौक पर पहुंची। जहां बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से कुंभ पेशवाई यात्रा में शामिल सभी संतो का स्वागत किया गया। इसके बाद पेशवाई पुरानी अनाज मंडी घास मंडी से चौक बाजार पहुंची जहां पर चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय के नेतृत्व में व्यापारी वंशज वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अनूप गर्ग आदि व्यापारियों ने स्वागत करते हुए पेशवाई में शामिल संतों एवं महात्माओं को शीतल जल एवं फल वितरित किए। इसके बाद पेशवाई यात्रा सर्राफा बाजार गुरुद्वारा रोड से सीधे श्री राम चौक पर पहुंची जहां श्री राम चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, महामंत्री ओमप्रकाश पावा की टीम सदस्यों ने मेला पेशवाई में शामिल महामंडलेश्वर नागा सन्यासियों एवं तीर्थ पुरोहितों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात पेशवाई हर हर महादेव जय श्री राम के नारों के साथ ट्रक यूनियन पीठ बाजार से सीधे पंजाबी धर्मशाला के सामने ऊंची सड़क से आर्य नगर होते हुए चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ से सीधे अपने आखरी पडाव आह्वान अखाड़े पर जाकर पूर्ण हुई। इस मौके पर मेला पेशवाई यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल बनाने के लिए मेला पुलिस की ओर से तमाम कड़े व्यापक प्रबंध किए गए। इस अवसर पर कुंभ पेशवाई यात्रा में पंचायती धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, पंडित योगेश्वर वशिष्ठ, बृजेश वशिष्ठ, पंडित करुणेश मिश्र, विपुल मिश्रौटे, श्री राम, सरदार निर्मल गोस्वामी, अनिरुद्ध वशिष्ठ, संजय वशिष्ट, अजय हैमनके, सुधीश श्रोत्रिय, अनिल कौशिक, सुनील मिश्रा, सौरभ सिकोला, संजय व उमेश कौशिक, वासु अत्रेय, अंकुर पालीवाल, वासु मीना के दीपक बागडोलीये आदि तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!