
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ऐतिहासिक कुंभ मेला 2021 नजदीक आते ही अखाड़ों की गतिविधियां तेज हो गई है। कुंभ नगरी के ज्वालापुर पांडे वाला में आज आह्वान अखाड़ा के सभापति श्री महंत पूनम गिरी महाराज, संरक्षक श्री महंत नीलकंठ गिरी महाराज एवं आह्वान अखाड़े के महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी महाराज के नेतृत्व में वाराणसी से चलकर आए अखाड़े के पूजनीय रमता पंचों ने अखाड़े की परंपरा का निर्वहन करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ आज रविवार को यहां कुंभ पेशवाई से पूर्व ज्वालापुर में नगर प्रवेश करते हुए अपना डेरा डाल दिया है। इस अवसर पर धड़ा पंचायत पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में आह्वान अखाड़ा के वाराणसी से आए श्री महंत भारद्वाज गिरी, श्री महंत चेतन गिरी, श्री महंत महेंद्र पुरी, श्री महंत शरद भारती, सेक्रेटरी राजेंद्र भारती, सेक्रेटरी राजेश भारती सभी श्री महंतों का धड़े के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाते हुए मंत्रोच्चार के साथ उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
पंच परमेश्वर के आगमन की खबर लगते ही पांडे वाला मंदिर परिसर में आसपास के रहने वाले क्षेत्रीय लोग दिव्य संतों के स्वागत एवं सम्मान के लिए उमड़ पड़े। सभी ने हर हर महादेव, गंगा मैया की जय, कहते हुए संतों पर पुष्पों की वर्षा करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर स्वागत सम्मान करने वालों में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, पंचायती धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, मेला संयोजक निर्मल गोस्वामी, योगेश्वर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, बृजेश वशिष्ठ, संजय वशिष्ठ, अजय हेमन के, विपुल मिश्रो टे, प्रदीप निगारे, रमाकांत मौलातिये, गौरी लाल, सौरभ सिखोला, विजय प्रधान, अनिल कौशिक, निशांत कौशिक आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।