मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इंग्लैड में जाकर जो पर्यटन के क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव किए हैं उन पर खड़ा प्रहार करते हुए लिखा है कि हमें पर्यटक चाहिये, हम उनका बांह फैलाकर स्वागत करते हैं। मगर हमें ऐसा पर्यटक चाहिये जो हमारी भौगोलिक, जैविक विविधता, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, संस्कृति और हमारे हस्त लाघव से लेकर के पकवानों के क्षेत्र में हमारी विलक्षणता से प्रभावित होकर आ रहा है।
हमें स्पा, कैसीनो, बार बाला और देह सुख के लिए आने वाले पर्यटकों की आवश्यकता नहीं है। इस दिशा में जो भी इन्वेस्टमेंट उत्तराखंड में आ रहा है, वह पूर्णतः अवांछित है। हमारे राज्य निर्माण की भावना, उत्तराखंडी मूल्य और मान्यताओं के खिलाफ है।


More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?