
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इंग्लैड में जाकर जो पर्यटन के क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव किए हैं उन पर खड़ा प्रहार करते हुए लिखा है कि हमें पर्यटक चाहिये, हम उनका बांह फैलाकर स्वागत करते हैं। मगर हमें ऐसा पर्यटक चाहिये जो हमारी भौगोलिक, जैविक विविधता, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, संस्कृति और हमारे हस्त लाघव से लेकर के पकवानों के क्षेत्र में हमारी विलक्षणता से प्रभावित होकर आ रहा है।
हमें स्पा, कैसीनो, बार बाला और देह सुख के लिए आने वाले पर्यटकों की आवश्यकता नहीं है। इस दिशा में जो भी इन्वेस्टमेंट उत्तराखंड में आ रहा है, वह पूर्णतः अवांछित है। हमारे राज्य निर्माण की भावना, उत्तराखंडी मूल्य और मान्यताओं के खिलाफ है।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।