
राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बयाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे पक्ष के युवक के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर चढ़ा कर मार डाला। आरोपी ने यह वारदात मृत युवक के परिजनों के सामने अंजाम दिया। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के परिवार से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार बयाना में सदर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा में बहादुर व अतर सिंह गुर्जर का परिवार रहता है। दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था।पांच दिन पहले इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बातचीत की थी और एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था। इसके बावजूद बुधवार की सुबह बहादुर गुर्जर के परिवार का एक युवक अतर सिंह के परिवार को ललकारते हुए ट्रैक्टर लेकर उस विवादित जमीन पर पहुंच गया। इतने में अतर सिंह गुर्जर का बेटा नरपत भी अपने परिजनों के साथ इस जमीन पर पहुंच गया और आरोपी का ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। वहीं जब आरोपी ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो नरपत वहीं जमीन पर लेट गया। इसके बाद आरोपी ने आगे पीछे कर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ा दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के परिवार से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।