
ब्यूरो
देहरादून। एडीजीपी अभिनव कुमार को उत्तराखंड डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी अशोक कुमार कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।अपर सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि “उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, (आई०पी०एस० आर०आर०-1989) के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर दिनांक 30.11.2023 के अपरान्ह से सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत श्री अभिनव कुमार (आई०पी०एस० आर०आर०-1996), अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को दिनांक 01.12.2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार ऑफिसर की रही है। अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले वे आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे, इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।