Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड के गांवों में संदिग्ध लोगों का बिना रोक टोक आना जारी, ज्वैलरी सफ़ाई के नाम पर करते हैं ठगी

प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। उत्तराखंड के गांवो में बाहरी प्रदेशों के अनजान, संदिग्ध लोगों का बिना रोक टोक आना बदस्तूर जारी है।


रिखणीखाल के समीपवर्ती गांवों सिनाला, ढाबखाल आदि गांवों में बाहरी प्रदेशों के अनधिकृत, बगैर सत्यापन, बगैर चरित्र प्रमाणपत्र, बगैर एफिडेविट कराये लोगों का बेरोकटोक आना जाना लगातार बना हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रही आज ही की घटना है। ग्रामीणों ने ढाबखाल बाजार व उसके आसपास गाँव के लोगों ने इन दो बाहरी राज्य झारखंड के दो संदिग्ध व अनजान लोगों को पकड़कर घेर रखा है।

ये अपना नाम पवन सोनी व खंतार मंडली बताते हैं। ये लोग मोती पाउडर पीताम्बरी, ज्वैलरी की सफ़ाई आदि ठगी का कार्य करते हैं। ये गाँव की भोली माली महिलाओं युवतियों को ज्वैलरी सफ़ाई का लालच देकर ठगी कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड का आदेश था कि उत्तराखंड में बाहरी राज्य के लोग बगैर सत्यापन, चरित्र प्रमाणपत्र, एफिडेविट आदि के प्रवेश नहीं करेंगे लेकिन यहाँ तो कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये सब रिखणीखाल पुलिस के नकारापन के कारण हो रहा है और कहा कि हमारा रिखणीखाल पुलिस से भरोसा टूट चुका है।पहले भी कई ऐसे मामले हुए हैं।ग्रामीण इनका पुरजोर विरोध व बहिष्कार कर रहे हैं तथा आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्या उत्तराखंड के उच्च पुलिस अधिकारी इस तरह के मामलों का पटाक्षेप करेगें या फिर बाहरी लोगों का आना जाना ऐसा ही लगा रहेगा?

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!