
मनोज सैनी
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि अगले 24 घंटे जहां प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अगले 2 दिन यानी 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद शासन स्तर से सभी जिलों की जिलाधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। रेड अलर्ट के चलते मौसम विभाग में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।