
मनोज सैनी
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि अगले 24 घंटे जहां प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अगले 2 दिन यानी 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद शासन स्तर से सभी जिलों की जिलाधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। रेड अलर्ट के चलते मौसम विभाग में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।