
प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार आज कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल चुके हैं। मगर रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत राजकीय इन्टरमीडिएट कॉलेज द्वारी (पैनो) में मुख्य भवन से सटे अन्य दो भवनों की स्थिति स्वयं बयां कर रहे हैं।एक भवन तो कई सालों से प्लास्टिक पन्नी से ढका हुआ है क्योंकि उसकी छत बुरी तरह लीकेज हो रही है। पूरा पानी अन्दर आकर किताबों व बच्चों को भिगो रहा है। पन्नी भी विद्यालय स्टाफ द्वारा खरीदी गयी है। दूसरा भवन जो कि एक भव्य मछली तालाब की तरह दिखाई दे रहा है। जिसमें बरसाती घास खूब अच्छी तरह खिली है। बीच में धान की पौध भी उसी में है।इसमें मेंढक, डौखा, मच्छर आदि कीडे मकौडे खूब पनप रहे हैं। अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे में छात्र छात्रायें कैसे विद्याध्ययन करते होंगे!
दुःख की बात यह है कि इन भवनों के बारे में पिछले कई सालों में कई बार शासन प्रशासन व विभाग को अवगत कराया गया है लेकिन सब मौन हैं। क्या अभी किसी अनहोनी या मौत का इन्तजार किया जा रहा है या भवन मरम्मत,जीर्णोद्धार होगा?
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।