Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की दयनीय दशा: वाह रे सरकार! ये विद्यालय है या मछली तालाब?

प्रभुपाल सिंह रावत

रिखणीखाल। उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार आज कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल चुके हैं। मगर रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत राजकीय इन्टरमीडिएट कॉलेज द्वारी (पैनो) में मुख्य भवन से सटे अन्य दो भवनों की स्थिति स्वयं बयां कर रहे हैं।एक भवन तो कई सालों से प्लास्टिक पन्नी से ढका हुआ है क्योंकि उसकी छत बुरी तरह लीकेज हो रही है। पूरा पानी अन्दर आकर किताबों व बच्चों को भिगो रहा है। पन्नी भी विद्यालय स्टाफ द्वारा खरीदी गयी है। दूसरा भवन जो कि एक भव्य मछली तालाब की तरह दिखाई दे रहा है। जिसमें बरसाती घास खूब अच्छी तरह खिली है। बीच में धान की पौध भी उसी में है।इसमें मेंढक, डौखा, मच्छर आदि कीडे मकौडे खूब पनप रहे हैं। अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे में छात्र छात्रायें कैसे विद्याध्ययन करते होंगे!
दुःख की बात यह है कि इन भवनों के बारे में पिछले कई सालों में कई बार शासन प्रशासन व विभाग को अवगत कराया गया है लेकिन सब मौन हैं। क्या अभी किसी अनहोनी या मौत का इन्तजार किया जा रहा है या भवन मरम्मत,जीर्णोद्धार होगा?

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!