Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तरी हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाईन से करंट आने से कई मकान मालिक दहशत में

प्रमोद गिरी

हरिद्वार। भूपतवाला क्षेत्र की मुखिया गली मे कई घरों की दीवारों, फर्श व गलियों में अचानक तेज करंट आने से अफरातफरी मच गयी व लोग घरों से बाहर निकल आये।
विदित हो इससे पहले भूपतवाला की गायत्री विहार कालोनी मे भी कई दिन पूर्व अंडरग्राउंड बिजली लाइन चालू कर दी गयी थी, तभी से करंट आने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा ठेकेदार से की जा रही थी परंतु ठेकेदार लगातार टालमटोली कर रहा था। कल भूपतवाला की मुखिया गली मे भूमिगत विद्युत लाइन का मीटर लगाने के बाद तेजी से दीवार और फर्स पर करंट आने से घरो मे व गली मे रह रहे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया, कांग्रेस नेता तरुण सैनी ने बताया कि करंट आने की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी, कल अचानक कई लोगों को तेज झटके लगने से दहशत फैल गयी। करंट इतना तेज था कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर स्थानीय निवासी कांग्रेस नेता तरुण सैनी व कमलेश शर्मा, मदन सैनी, सकलानी ने बताया कि जब से क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन डाली जा रही है हम तभी से अनियमितता व मानक अनुरूप कार्य न होने की शिकायत कर रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। कोई इंजीनियर कार्य देखने नही आया, सारा कार्य अनट्रेंड लेबर द्वारा किया गया है जिस कारण अनेक घर करंट की चपेट में आ रहे है। भूमिगत विद्युत लाइन के कार्य मे लापरवाही के कारण मुखिया गली की शेर गली में मकानों में करंट आने से स्थानीय निवासी मदन सैनी कमलेश शर्मा, सोम अग्रवाल सकलानी आदि लोगों परेशान है,

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!