Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उड़ता हरिद्वार: आज फिर स्मैक के साथ नशे का एक और सौदागर गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। गश्त के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों की कीमत की स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने क्षेत्र में नशे का धंधा संचालित करने की बात कबूली है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल अमजद के साथ रविवार की शाम को क्षेत्र में गश्त पर थे कि इसी दौरान रेगुलेटर पुल के पास मुखबिर की सूचना पर नशे के एक सौदागर
को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी जानकारी सीओ सिटी अभय सिंह को दी गयी। जिन्होंने कोतवाली पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र अनीश निवासी मो0 कस्साबन ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि वह क्षेत्र में लम्बे समय से स्मैक का धंधा संचालित कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।

Share
error: Content is protected !!