
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लंबे समय से नशे के कारोबार को संचालित करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थे कि सप्तऋषि क्षेत्र में पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए, जोकि पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को उन पर शक होने पर उनका पीछा कर दोनों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनुराग शर्मा उर्फ अन्नु पुत्र अशोक शर्मा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर और अभिनव उर्फ शिवम पुत्र सुभाष सिंह निवासी नगला तितावी मुजफ्फरनगर यूपी बताया है। पुलिस ने अनुराग शर्मा से 18.88 ग्राम और अभिनव से 10.66 ग्राम स्मैक मिली है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशे के कारोबार को लंबे समय से संचालित करने के बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया हैं।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।