
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कई जगह पर छापे मारी की गई। छापेमारी के दौरान एक महिला को चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दरोगा लक्ष्मी प्रसाद बलवान और प्रीति कुमारी ने सहकर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान अहबाब नगर में ट्रांसफार्मर के पास से एक महिला को 200 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। बताते चले कि हरिद्वार पुलिस पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों में ज्वालापुर पुलिस कई लोगों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।