क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कई जगह पर छापे मारी की गई। छापेमारी के दौरान एक महिला को चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दरोगा लक्ष्मी प्रसाद बलवान और प्रीति कुमारी ने सहकर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान अहबाब नगर में ट्रांसफार्मर के पास से एक महिला को 200 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। बताते चले कि हरिद्वार पुलिस पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों में ज्वालापुर पुलिस कई लोगों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।