मनोज सैनी
हरिद्वार। अपने विवादित व गलत बयानों के लिये प्रसिद्ध हो चुके उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर से गलत बयान दे डाला। इस बार उन्होंने कह दिया कि कुंभ बनारस में भी होता है। बताते चलें कि इससे पूर्व उन्होंने महिलाओं के कपड़ों पर विवादित बयान दिया था जिस पर विपक्षियों व मीडिया ने बड़ी आलोचना की थी।
उसके बाद भारत को ग्रेट ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया था जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए थे। इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी। प्रत्येक हिंदुस्तानी जानता है कि कुंभ 4 जगह हरिद्वार, इलाहाबाद, नासिक, उज्जैन में होता है लेकिन मुख्यमंत्री ने गलत बयानी करते हुए बनारस में भी कुंभ बता दिया। अपने बयान को लेकर एक बार फिर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सुर्खियों में आ गए है।

More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।