Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एनयूजे(आई) की जिला इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, एनयूजे सदैव पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध: ब्रह्मदत्त शर्मा

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था एनयूजे (आई) की हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार को हरिद्वार प्रेस क्लब के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत श्री रविंद्र पुरी जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परम अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयपाल सिंह एवं महासचिव विकास चौहान के साथ संगठन सचिव प्रशांत शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनयूजे (आई) के प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर जोशी, महावीर नेगी, निशा शर्मा, सचिव पद पर आनंद गोस्वामी, प्रतिभा वर्मा, रजत चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर अश्वनी विश्नोई, प्रचार सचिव गणेश कुमार वैद्य और समारोह सचिव सुनील कुमार मिश्रा को शपथ दिलाई। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अमित कुमार शर्मा, अश्वनी अरोड़ा, मुकेश वर्मा, विकास झा, विवेक शर्मा, एहसान अंसारी, गुरप्रीत सिंह कालरा, रामेश्वर शर्मा, मंजू नेगी, रुपेश शर्मा, सुनील कुमार, शिवकुमार शर्मा को संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि एनयूजे (आई) संगठन सदैव पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता आया है। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने जिस साहस के साथ पत्रकारिता का कार्य किया है उसके लिए सभी पत्रकार साधुवाद के पात्र हैं। संस्था के संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहा कि एनयूजे सदैव पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं उनको शासन प्रशासन तक पहुंचा कर उनका शीघ्र ही निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर मंचासीन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी और महासचिव राजकुमार ने सभी नवनिर्वाचित शपथ लेने वाले सदस्यों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों को शॉल एवं माला पहनाते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने की एवं संचालन निवर्तमान अध्यक्ष अमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक प्रोफेसर पी एस चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष काशीराम सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, डॉक्टर शिवा अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, डॉ विशाल गर्ग, राधेश्याम विद्याकुल, संतोष कुमार, समाज सेवी आशीष जैन, बालकिशन शास्त्री, श्रवण झा, त्रिलोक चंद्र भट्ट, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, विजय शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, अंकित शर्मा, गौरव चक्रपाणि सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!