मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी ने व्यापारियों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आज चंद्राचार्य चौक में पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करवाया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों ने नालों के टूटे स्लैब की नाप भी ले ली। शीघ्र ही नालों वे टूटे स्लैब की समस्या भी हल हो जायेगी।
न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि कल ही मुख्य नगत अधिकारी को चंद्राचार्य चौक की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया था जिसमें मुख्य नगर अधिकारी में तत्परता दिखाते हुए चंद्राचार्य चौक में पथ प्रकाश व्यवस्था को ठीक करवा दिया। इसके लिये व्यापार मंडल उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता है।

बतातें चलें कि न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल द्वारा कल ही नगर निगम के मुख्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें चंद्राचार्य चौक की पथ प्रकाश व्यवस्था व चन्द्राचार्य चौक के आस पास नालों के टूटे स्लैब को लेकर अवगत कराया गया था। पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक करवाने वालों में अध्यक्ष मृदुल कौशिक, दीपांकर चक्रपाणि, सानिल असीजा, मुनीश गर्ग, हैदर नक़वी, निखिल अग्रवाल, योगेश वाधवा, राहुल अग्रवाल, सिद्धेश्वर चौहान, जलालुद्दीन, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र मिगलानी, संजीव शर्मा, प्रेम थापा, संजीव शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: देवभूमि उत्तराखंड की जनता को है वायरल ऑडियो की सत्यता जानने का अधिकार: हेमा भंडारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कोतवाली हरिद्वार के बाहर किया धरना प्रदर्शन।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।