
ब्यूरो
रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने एलपीजी गैस की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ- साथ 11 एलपीजी सिलेंडर, नोजल पाइप और एक मारुति सुजुकी स्टीम कार बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस ने 29 जुलाई को झिलमिल ढाबे के पास हाईवे पर अवैध रूप से एलपीजी गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 व्यक्तियों सुखबीर पुत्र खिछु सिंह निवासी पिसावा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उ0प्र0, साकीब पुत्र अजमेरी निवासी सलेमपुर थाना जानसट जिला हाथरस उ0प्र0 को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर खाद्य आपूर्ति टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कर मौके से 11 एलपीजी सिलेंडर और गैस निकालने के लिये उपयोग में लायी नोजल व पाइप तथा एक मारुति सुजुकी स्टीम कार को बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नितिन बिष्ट, का0 प्रदीप भण्डारी व अनिल शर्मा शामिल रहें।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।