5 जुलाई, 2023 को निर्गत होगी बी.काॅम., बी.ए. तथा बी.एससी के अन्य ग्रुपों की मैरिट
प्रवेश हेतु एंटी रैगिंग एवं एंटी ड्रग्स आनलाईन शपथ पत्र भरना अनिवार्य
मनोज सैनी
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एससी प्रथम सेमेस्टर सी बी जेड सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की प्रथम मैरिट सूची जारी कर दी गयी है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन तथा महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकती हैै। प्रो. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधनीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धारित तिथि व समयानुसार अपने प्रमाण-पत्रों एवं अभिभावक के साथ उपस्थित होें। उन्होंने कहा कि जिस किसी प्रवेशार्थी को प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो वे महाविद्यालय द्वारा गठित ‘समर्थ पोर्टल प्रवेश सहायता सेल’ के सदस्यों से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया जिन प्रवेशार्थियों ने बी.एससी. (सीबीजेड) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है वे प्रवेशार्थी अपने साथ ’समर्थ’ पोर्टल पर आनलाईन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, एंटी ड्रग्स प्रमाण-पत्र (आनलाईन भरा जायेगा) हार्ड कापी , जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट (केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य) समस्त प्रमाण-पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि दिनांक 05 जुलाई, 2023 को बी.काॅम., बी.ए. तथा बी.एससी. अन्य ग्रुपों की मैरिट सूची को भी काॅलेज की वेबसाईट अथवा काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है।
More Stories
हरिद्वार महापौर सीट पर दोबारा परचम लहराने के लिए कांग्रेस कॉरिडोर, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनायेगी मुख्य मुद्दे।
भाजपा के इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का दामन। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा: मुरली
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।