मनोज सैनी
हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में पढ़ रहे एक छात्र के भाई पर जान लेवा हमला किया है। जिससे छात्र का भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और सर से बहुत खून बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्य नगर, पानी की टंकी, ज्वालापुर के रहने वाला मुकुल कुमार अपने छोटे भाई यश कुमार को प्रातः 9:30 बजे एसएमजेएन कॉलेज छोड़ने गया था जहां पर पहले से ही तैयार बैठे छात्रों अनिकेत बिरला और हिमांशु धीमान ने उसके साथ हाथापाई की जिससे उसके सर में गहरी चोटे आयी है और काफी खून बहने के साथ तीन टांके भी आये है।
गंभीर रूप से घायल मुकुल कुमार ने बताया कि उसका भाई यश कुमार एसएमजेएन कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है और कुछ छात्र उसके साथ मारपीट करते है और उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी कारण आज वह सुबह 9:30 बजे यश को छोड़ने कॉलेज गया था जहां पर पहले से तैयार बैठे अनिकेत बिरला और हिमांशु धीमान ने उसके साथ हाथापाई की। मुकुल ने अपने साथ हुए हमले की मेडिकल जांच कराते हुए एक तहरीर ज्वालापुर रेल चौकी में भी दे दी है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।