
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में पढ़ रहे एक छात्र के भाई पर जान लेवा हमला किया है। जिससे छात्र का भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और सर से बहुत खून बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्य नगर, पानी की टंकी, ज्वालापुर के रहने वाला मुकुल कुमार अपने छोटे भाई यश कुमार को प्रातः 9:30 बजे एसएमजेएन कॉलेज छोड़ने गया था जहां पर पहले से ही तैयार बैठे छात्रों अनिकेत बिरला और हिमांशु धीमान ने उसके साथ हाथापाई की जिससे उसके सर में गहरी चोटे आयी है और काफी खून बहने के साथ तीन टांके भी आये है।
गंभीर रूप से घायल मुकुल कुमार ने बताया कि उसका भाई यश कुमार एसएमजेएन कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है और कुछ छात्र उसके साथ मारपीट करते है और उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी कारण आज वह सुबह 9:30 बजे यश को छोड़ने कॉलेज गया था जहां पर पहले से तैयार बैठे अनिकेत बिरला और हिमांशु धीमान ने उसके साथ हाथापाई की। मुकुल ने अपने साथ हुए हमले की मेडिकल जांच कराते हुए एक तहरीर ज्वालापुर रेल चौकी में भी दे दी है।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।