Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ऑल इंडिया सैनी सभा की हरिद्वार इकाई भंग, संगठन से अध्यक्ष, महासचिव किये बाहर

सुभाष सैनी
रुड़की।‌ ऑल इंडिया सैनी सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष इंजी महावीर सिंह सैनी ने जिला हरिद्वार की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए जिला अध्यक्ष इंजी कर्ण सिंह सैनी व जिला महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी को बाहर कर दिया है।


प्रदेश अध्यक्ष इंजी महावीर सिंह सैनी ने आज रुड़की देहरादून रोड स्थित सीए युद्धवीर सिंह सैनी के कार्यालय पर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें विचार विमर्श के उपरांत जिला हरिद्वार की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय लिया। साथ ही 27 जून 2022 को रुड़की नगर निगम सभागार में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी जी के सम्मान में आयोजित समारोह में रुड़की भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को जिला कमेटी की ओर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग का पुरजोर खंडन कर उसे सिरे से खारिज किया साथ ही कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा, उसके क्रियान्वयन में जो गलतियां की गई उनसे संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयों को तो आघात लगा ही है साथ ही सैनी समाज के लोगों की भी भावनाएं आहत हुई हैं । इसे देखते हुए जिला कमेटी हरिद्वार को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!