
शिवाली
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में निगम की घोर लापरवाही के चलते कई जगह लगातार भू माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को लगातार इनकी शिकायत भी मिलती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती। ऐसा ही एक मामला भैरव सैना ने उठाया है।
आज उपजिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में भैरव सेना के दीपक बजरंगी ने कहा है कि बद्रीनाथ मार्ग पर गिवाई स्रोत में वार्ड संख्या 12 में गिनाई स्रोत पुल के समीप एक भूमि है। यह पहले कब्रिस्तान था। उस पर भू माफियाओं द्वारा आलीशान बारातघर बना दिया गया है। भैरव सैना ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नंदीशाला खुलवाने की मांग प्रशासन से की है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।