Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कब्रिस्तान की भूमि में बनाया बारातघर। भू माफियाओं के आतंक का खात्मा करेगी भैरव सैना

शिवाली

कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में निगम की घोर लापरवाही के चलते कई जगह लगातार भू माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को लगातार इनकी शिकायत भी मिलती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती। ऐसा ही एक मामला भैरव सैना ने उठाया है।

आज उपजिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में भैरव सेना के दीपक बजरंगी ने कहा है कि बद्रीनाथ मार्ग पर गिवाई स्रोत में वार्ड संख्या 12 में गिनाई स्रोत पुल के समीप एक भूमि है। यह पहले कब्रिस्तान था। उस पर भू माफियाओं द्वारा आलीशान बारातघर बना दिया गया है। भैरव सैना ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नंदीशाला खुलवाने की मांग प्रशासन से की है।

Share
error: Content is protected !!