प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। तेज बुखार के चलते रिखणीखाल में आज 4 लोगों की मृत्य हो गई। खिली सैंण, छड़ियाणी, सुंदरोली, गुनेड़ी में सिलसिलेवार चार लोगों ने चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ दिया। अंदर गॉंव में पूर्व अध्यापक श्री अदार सिंह गुसाई जी करोना संक्रमित हो गए। बड़ियार गॉंव व पड़ियारा पाणी में 2 दिन पूर्व एक ही परिवार के 2 लोगों की मृत्यु करोना से हो गई। देवूखाल, कलिंकों, कर्तिया, गाड़ियों, पेयाँ गढ़ी, सेरो गाढ़ में भी लोगों ने अंजान बुखार के चलते दम तोड़ा हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से कोई मदद नही मिल रही हैं। विगत 25 दिन में 21 लोग काल के मुहं में समा गए। क्षेत्र में करोना टेस्टिंग नही हो रहे हैं बिना उपकरणों के चिकित्सा दल लाचार हैं। चिकित्सकों का अभाव उपकरणों का अभाव विभाग की लाचारी बन गई जिस कारण ग्रामीण दम तोड़ रहे हैं। क्षेत्र का एक मात्र हॉस्पिटल रैफर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा हैं। राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक बड़ी-बड़ी बातें तो कर रहे हैं किंतु धरातल पर सब शून्य हैं।
सभी 196 गांव में लोग बीमार हैं जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं अधिकारी बगले झांक रहे हैं। यदि इसी तरह चलता रहा तो वो वक्त भी आएगा जब मुर्दे फूंकने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट पास करना पड़ेगा।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।