
ब्यूरो
काशीपुर। जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक कम्पाउन्डर द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ 3 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि युवक अब दूसरी युवती से सगाई कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि तीन साल पूर्व एक विवाह समारोह में कम्पाउण्डर का काम करने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात मुरादाबाद के भगतपुर निवासी से हुई थी। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगीं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा भी किया। युवती ने आरोप लगाया युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब कुछ दिन पूर्व उक्त युवक ने किसी अन्य युवती से सगाई कर ली है। पुलिस ने बताया युवती से तहरीर पर जांच की जा रही है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।