
ब्यूरो
काशीपुर। जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक कम्पाउन्डर द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ 3 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि युवक अब दूसरी युवती से सगाई कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि तीन साल पूर्व एक विवाह समारोह में कम्पाउण्डर का काम करने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात मुरादाबाद के भगतपुर निवासी से हुई थी। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगीं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा भी किया। युवती ने आरोप लगाया युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब कुछ दिन पूर्व उक्त युवक ने किसी अन्य युवती से सगाई कर ली है। पुलिस ने बताया युवती से तहरीर पर जांच की जा रही है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।